बहुत से इंटरनेट पर मौजूद new blogger है जो कि blog तो बना लेते हैं लेकिन वह उनको यह पता नहीं होता है कि Blog पर new post upload कैसे किया जाता है
इसलिए मैं आपको यहां पर Blog पर new article upload करने का सही तरीका बताऊंगा अगर आप new post upload करना जानते हैं तो आप दूसरा पोस्ट पढ़ सकते हैं
अन्यथा आप भी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं और आप इस पोस्ट से कुछ सीख सकते हैं अगर आप अभी तक से ब्लॉक नहीं बनाए हैं तो आप पहले Blog बना लीजिए|
Blog बनाना कोई बड़ी बात नहीं है आप हमारे पोस्ट को पढ़कर अच्छे से एक पर्सनल तरीके से blog और आपको कोई पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है आप आप मेरे आर्टिकल को पढ़कर फ्री में Blog बना सकते है अब हम सीधे पॉइंट पर आते हैं|
Blog पर New Post Upload कैसे करें सही तरीका से
1.सबसे पहले आप अपने Blogger Database में जाए और आप log in करे|
2.अब आप create new post पर क्लिक करें जैसे कि आप नीचे image में देख सकते हैं|
3.जैसे ही आप create new post पर Click करते हैं तो new popup window खुलेगा जिसने अपनी new post डालना है| अगर आपको समझ में ना आए तो नीचे आप image में देख सकते हैं|
1.सबसे पहले आपको Post Title डालना है और आपकी पोस्ट टाइटल ऐसा होना चाहिए जिसे देखकर हर user को आपके पोस्ट समझ में आ जाए| आपने इस पोस्ट में क्या लिखे हैं उसको पता चल जाए|
2.यहां से आप अपने पोस्ट को edit कर सकते हैं यहां पर आप शब्द को छोटे-बड़े कर सकते हैं और आप अपने दूसरे post के url डाल सकते हैं|
3.Post में वे आपको जानकारी डालो जो आप publish चाहते हैं जैसे कि आप किसी Subject के बारे में पूरी details में लिख रहे हैं ताकि आपके user के पूरा जानकारी समझ में आ जाए| आपके हर आर्टिकल 1000 & 2000 word होना चाहिए|
4. जब आप पोस्ट अपलोड करते हैं तो उसमे एक या दो image जरूर डालें क्योंकि एक Image 1000 word की बराबर होता है| इसमें कोई शक नहीं है क्योंकि बहुत से बड़े बड़े Blogger जो कि अपने image डालते हैं|
5.यहां पर आपको पोस्ट संबंधित label डालना है आप एक पोस्ट में 1-2 label इस्तेमाल कर सकते हैं|
6.इसमें आप अपने Date edit कर सकते हैं जैसे कि अपने post पोस्ट के दिन महीने साल edit कर सकते हैं|
7. इसमें आप अपने पोस्ट का Url Edit कर सकते हैं post के address में space की जगह इसे इस्तेमाल कर सकते हैं|
8. यहां पर आप अपने पोस्ट के डिस्क्रिप्शन डालना हैं और आपके description 140 word में लिखना होता है और यह डिस्क्रिप्शन सर्च इंजन short करके सर्च इंजन में शो करता है|
9. पूरी तरह पोस्ट लिखने के बाद आप पोस्ट में Mistake check कर लीजिए उसके बाद आपके पोस्ट में कोई error ना हो तो ही आप अपने पोस्ट को last में publish पर क्लिक कीजिए
10. अब आपके Complate तरीके से post upload हो चुकी है
आप post upload करना सिख ही गए होंगे इसके अलावा और कुछ भी आपको सीखना है जैसे कि ब्लॉग सर्च इंजन में कैसे add करें| Blog में meta tags कैसे add करें|
Blog पर Traffic कैसे बढ़ाएं| Blog पर Seo Friendly Article कैसे लिखे हैं| ब्लॉक से पैसा कैसे कमाए इत्यादि के बारे में आपको जानकारी प्राप्त करना होगा अगर आप इसके संबंधित Article पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं|
Read More:- Blog Me Meta tags add kaise kare
Read More:- SEO friendly article Kaise likhe
अगर आप हमारे वेबसाइट के आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगे तो आप हमारे हैं वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं और हमारे साथ जुड़ सकते हैं इससे आपको यह लाभ होगा
कि कोई भी मैं पोस्ट अपडेट करूं आपके पास तुरंत ही पहुंच जाएगा और आप उस पोस्ट को पढ़कर कुछ जानकारी हासिल कर सकते हैं|
और ए न्यू पोस्ट सीधे जीमेल पर जाएगा और आप offline भी इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं|
मुझे उम्मीद है कि Blog पर New Post Upload कैसे करते हैं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आपके पास थोड़ा सा भी समय है तो आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले क्योंकि आप शेयर करते हैं तो आपके दोस्त या रिश्तेदार के भी मदद हो जाएगा|