फेविकोल कंपनी का मालिक कौन है और ये किस देश का कंपनी हैं?

आप जानते हैं फेविकोल का मालिक कौन है? नहीं तो आप इस आर्टिकल को पुरा अंत तक अवश्य पढ़ें 



क्योंकि इस आर्टिकल में आपको फेविकोल मालिक कौन है और ये किस देश का हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी गई है।


वैसे तो भारत में कई बड़े-बड़े कंपनी है जिसके ब्रांड की वजह से काफी ज्यादा प्रसिद्ध है 


लेकिन ऐसे भी कंपनी है जो कि विज्ञापन की वजह से काफी जगह प्रसिद्ध है जिसमें से एक है फेविकोल कंपनी इसका इस्तेमाल हर घर में प्रतिदिन किया जाता है।


fevicol-company-ka-malik-kaun-hai

फेविकोल एक प्रोडक्ट है बाकी कंपनी का नाम पिडीलाइट (pidilite) है यह भारत के काफी प्रसिद्ध कंपनी है लेकिन फेविकोल का शुरुआत कैसे हुआ 


ये पिडीलाइट कंपनी भारत के सफल कंपनी कैसे बने इन सब के बारे में आपको पूरी ही विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करूंगा।


फेविकोल क्या है? (What is Fevicol)

फेविकोल एक ऐसा रसायन है जिसके माध्यम से किसी भी टूटा फूटा वस्तु को जुड़ सकते हैं और इसे जुड़ने में किसी भी प्रकार के बदबू नहीं आती है 


लेकिन पहले के समय में चर्बी वाले गोंद के इस्तेमाल किया जाता था जो कि काफी ज्यादा बदबूदार होता था।


फेविकोल कंपनी का मालिक कौन है? (Who owns Fevicol)

फेविकोल कंपनी का मालिक बलवंत पारेख हैं और गुजरात के रहने वाले छोटे-मोटे बिजनेसमैन थे लेकिन आज करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं 


इनका जन्म 1925 में गुजरात के भावनगर के महुआ में हुआ था इन्होंने स्कूल के पढ़ाई महुआ से पुरी किया था इसका पिता चाहते थे कि वकील बने और उन्होंने मुंबई के government law college दाखिला लिया।


जब यह पढ़ाई कर रहे थे तो उस समय गांधी जी के आंदोलन चल रहा था और उन्होंने इस आंदोलन से काफी ज्यादा प्रभावित हुए


 फिर गांधी जी के इस आंदोलन में साथ दिया लेकिन इनका परिवार वालों ने इसके ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर देने लगे पढ़ाई कर ले कर के


 इन्होंने पढ़ाई करने के बाद वकालत नहीं की और इन्होंने निर्णय किया गांधी जी के निर्देशानुसार पर चलेंगे ओकील बन करके पूरी जिंदगी बेहद झूठ बोलना पड़ेगा।


और उन्होंने बिजनेसमैन बनने की ठान लिया क्योंकि देश में बेरोजगारी की वजह से बहुत से लोग परेशान हो रहे थे इसी वजह से बेरोजगारी को खत्म करने के लिए इन्होंने बिजनेसमैन बनने की फैसला किया।


फेविकोल किस देश की कंपनी है? (Fevicol is a company from which country)


फेविकोल प्रोडक्ट है जोकि पिडीलाइट कंपनी का हैं इस कंपनी की शुरुआत भारत में 1957 में हुआ था


 इस कंपनी के पॉपुलरिटी विज्ञापन की वजह से काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इस कंपनी के फेविकोल भारत के अलावा कई देशों में भी एक्सपोर्ट की जाती है।।


फेविकोल का इतिहास

जब हमारा देश भारत आजाद हुआ था तो उस समय दूसरे देश से प्रोडक्ट मंगाकर के फेविकोल के संस्थापक यानी कि बलवंत पारेख ने बेचते थे इसमें काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता होता था लेकिन लेकिन इन्होंने जब लकड़ी की दुकान पर काम कर रहे थे


 तो देखा कि कारीगर किस तरह लकड़ी को जोड़ने के लिए चर्बी वाला गोंद का इस्तेमाल करता था जो कि काफी ज्यादा बदबू आती थी और इसे जोड़ने में काफी ज्यादा समय भी निकल जाता था।


तब उसके मन में एक सवाल उठा कि क्यों ना एक ऐसा रसायन उपयोग किया जाए ताकि समय भी बच जाए और बदबू भी ना आए 


इन्होंने काफी कोशिश करने के बाद गोंद बनाने की तरीका मिल ही गया तब इन्होंने 1959 में अपने बड़े भाई सुनील पारेख के साथ इस कंपनी के शुरुआत की है।

फेविकोल का मुख्यालय (headquarters) कहां है?

फेविकोल का मुख्यालय अंधेरी के मुंबई में स्थित है।


फेविकोल की स्थापना कब हुई थी?

फेविकोल कि स्थापना 1959 में किया गया था।


Fevicol company का संस्थापक कौन है?

Fevicol company का होनर बलवंत पारेख हैं।


Fevicol का सीईओ कौन है?

Fevicol कम्पनी का सीईओ भरत पुरी हैं जो कि यह इस कंपनी पद के कार्यभार संभाल रहे हैं।


फेविकोल कहां की कंपनी है?

यह भारत की कंपनी है जो कि चिपकाने वाले रसायन के निर्माण करती है।


फेविकोल कुल नेटवर्थ क्या है?

फेविकोल कुल US$870 मिलियन हैं।


ये भी पढ़े:

जेरोधा का मालिक कौन है? 

टाइटन कम्पनी का का मालिक कौन है

 L&T कंपनी का मालिक कौन है?

हल्दीराम का मालिक कौन है?


निष्कर्ष:-

मुझे उम्मीद है कि आपको फेविकोल का मालिक कौन है? इसके बारे में पूर्ण रूप से पता चल गया होगा अगर आपको इसके अलावा और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं आपका सवाल की पूरी रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा।


अगर हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में कहीं पर भी गलती हो तो आप हमें कॉमेंट के जरिए उस आर्टिकल को एडिट करवा सकते हैं।


दोस्तों अगर हमारे आर्टिकल आपको पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूलें क्योंकि दोस्तों एक आर्टिकल लिखने में बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है 


इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें।

JayPrakash

मैं जयप्रकाश इस ब्लॉग का संस्थापक हूं| और मैं अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से रोज नई जानकारी शेयर करता हूं ताकि मेरे पाठक पढ़कर कुछ नया सीख सकें|

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form