expired domains kaha se buy kare

 Expired Domains कहा से Buy करे-पूरी जानकारी हिंदी में| 


प्रिये पाठक सवागत करता हु आपको इस पोस्ट में मैं आपको इस post के जरिये बताने वाले है की expired domains कहा से buy करे बहुत से ऐसे user है जो की old domain name खरीद कर लाखो रुपया online कमाते है 

और पुराने domain buy करने से आपको बहुत से फ़ायदा भी होता है तो आइये  हम आज के पोस्ट मे इस पर बात करने वाले है तो आप हमारे साथ इस post पर बने रहे|
expired domains kaha se buy kare

बहुत से domain owner है जो की उसके expired domain name को renewal नहीं कर पते है इसका बहुत से कारण हो सकता है या वे अपने doamin को change करना चाहते है

और वे अपने लिए new domain names को buy करना चाहते है|या किसी कारण या किसी कारण expire domain को renewal नहीं कर पाए तो वे domain expired हो जाता है तो उस domain name को कोई खरीद सकता है तो आइये इसके बारे में थोड़े विस्तार से जानते है 

website me share button kaise lagaye

Expire Domain Names के फ़ायदा क्या है 

दोस्तों expire domain names को लेने से बहुत से फ़ायदा है जैसे की seo के लिए बहुत अच्छा होता है अगर आप expire doamin को आप blog या website में use करते है 

तो वे seo friendly होगा और expired doamins के पहले से कुछ backlins भी होता है और वे पहले rank भी करेगा यदि आप अपने website के लिए बहुत पुराने doamin name pruches करते है तो आपके ब्लॉग के लिए उतना ही अच्छा होगा

 जैसे की आप 10 से 12 साल के पुराने expire domain लेते है तो और भी आपके website के लिए अच्छा है नहीं तो आपके इससे ज्यादा सालो के पुराने domain names मिलता है तो और भी अच्छा है |



ऐसे पुराने doamin को बहुत से लोगो की तलाश होती है की वे पुराने ही डोमेन को buy करे ऐसे कोई नहीं है आपके नियम नहीं होता है की आपके blog के लिए पुराने domain ही सही होगा

 but ऐसे ही domain को तलाश बहुत से करते है यदि आप पुराने expire domain को buy करके आप बेच भी सकते है और आप उससे कुछ earning भी कर सकते है |

यदि आपने तय कर लिया है की आप अपने website के लिए पुराने expired डोमेन को buy करे तो मैं आपको सलहा देता हु की आप अपने लिए काम-से-काम 10 से 12 साल के old domain names को ख़रीदे आपके वेबसाइट के लिए बहुत ही helfull होगा |

नहीं तो आपको इससे भी ज्यादा के expired domain मिलता ही तो आप उसे buy कीजिये और आप अपने blog या website के लिए ऐसे domain को खोजिये जो की वे domain popular और feamus हो जैसे की आप blogging,health, finance,sport  etc के domain के खोजिये|  




Enternet पर मौजूद बहुत से लोग है जो की expire domain को khride कर किसी दूसरे को बेच कर बहुत से अच्छे खासे पैसे कमाते है अगर आप नहीं जानते है तो आप अब तो जान गए की expired domain को बेच कर पैसे कमाए जा सकता है |


Expired Domain से नुकसान 

जैसे की मैं आपको expire डोमेन के फायदे के बारे में बताये है आप आपको इसके नुकशान  के बारे में बताते  है अगर आप expire domain name तो आप आसानी से buy कर लेंगे क्या आप जानते है की वे domain को पुराने  website owner क्यों छोड़ दिए नहीं ना तो आप मैं अपने कुछ अनुमान से बताते है

 क्योकि हर website owner जो की काफी टाइम से अपने website को work करके उस मुकाम पर पहुचाये है क्या वे इसलिए की अपने expire डोमेन को छोड़ दे 


और किसी उस domain को pruches कर सकते नहीं वे website owner अपने domain को किसी करने से छोड़ देते है मान लो की वे domain कही spam हो या और कोई दिकत हो उस domain में 

और है सब domain में ऐसा नहीं होत है लेकिन मैं आपको इसके बारे में कुछ  बता दिये है कही तो इसमें तो ये कारण नहीं है आपको ये जानना बहुत ही जरुरी है नहीं तो आपको आगे चल कर मुसीबत को सामना न करना पड़े |


Blog title se pahle post title show kaise karaye

Expired Domain names कहा से kharide

expire domain pruches करने के लिए बहुत से वेबसइट internet पर मौजूद है आप चाहे तो उस website से domain को buy कर सकते है|but मैं आपको godaddy से खरीदने के बारे में बातएंगे 

तो आइये जानते है |
1.आप सबसे पहले  in.auctions.godaddy.com जाये |

2.उसके बाद आप Popular searches पर आप click करके drop down कीजिये |


3.उसके बाद आप closeouts (No membbership required) को select कीजिये | 

4.अब आपको जितना expired domains को देखना है तो Search Results to Return‘पर क्लिक करके देख सकते है |


अब आपके screen पर expire domain को देख सकते है और आओ उसके price भी देख सकते है और कितना सालो के पुराने expire domain है 

आप यह अपर देख सकते है और हां आप उसको पूरा जानने के लिए उस पर क्लिक करके देख सकते है अगर आप उस डोमैन को buy करना कहते है


 तो आप उसको register करना चाहते है तो आप उसको select करे |


उसके बाद आप Buy Now पर click करे 
उसके बाद आप  Go to Cart  पर click करे 

उसके बाद आप देख सकते है की उसका price क्या है और आप अपने लिए उस domain को buy कर सकते है |

Google algorithm kya hai

Domain Online Sell करे

domain को online sell करने के लिए आपको मैं कुछ top site बता रहे है आप उस पर अपने domain को sell कर सकते है|
◾ eBay.com
◾ Afternic.com
◾ hunting moon.com
◾ forums.DigitalPoint.com
◾ WebsiteBroker.com
◾ BuySellWebsite.com
◾ BuySellWebsite.com

इसके अलाव और भी साइट है जहा पर आप अपने डोमेन name को बेच सकते है|

अब तो आप जान गए होंगे की expire डोमेन name क्या है और कहा से buy कर सकते है अगर आप कुछ भी दिकत होता है domain name buy करने में तो आप मुझे comment कर सकते है|


आशा करता हु की आपको expired domains कहा से buy करे  ये पोस्ट बहुत पसंद आये होगा  यदि आपको पसंद आये है तो आप हमारे channel को subscribe कर सकते है क्योकि मैं अपने blog पर ऐसे ही post को डालते रहते है|
                    

JayPrakash

मैं जयप्रकाश इस ब्लॉग का संस्थापक हूं| और मैं अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से रोज नई जानकारी शेयर करता हूं ताकि मेरे पाठक पढ़कर कुछ नया सीख सकें|

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form